रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशे से फैशन डिजाइनर नताशा दलाल ने अपना लहंगा खुद तैयार किया था और अपने शादी के इस फंक्शंस में किसी अन्य बड़े डिजाइनर का नहीं बल्कि उन्होंने अपने ही लेबल ‘नताशा दलाल लेबल’ का लहंगा पहना है।

इस वीडियो पर बहुत सारे फैन्स ने नताशा को शादी की बधाई दी है, लेकिन काफी ऐसे भी लोग हैं जिन्हें उनका यह लुक दुल्हन की तरह नहीं लगा। शादी के बाद अब फैमिली इन दोनों के रिसेप्शन की तैयारी में जुटी है।
बता दें कि वरुण और नताशा अपनी फैमिली के साथ 22 जनवरी को ही अलीबाद पहुंच गए थे। 23 को हल्दी और संगीत के फंक्शंस में सबने खूब मस्ती की और देर रात तक इनकी पार्टी चलती रही। इसके बाद रविवार को 24 जनवरी की शाम दोनों ने हिन्दू रीति-रिवाज से शादी रचाई और फेरे लिए।