अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स की बेटियों पर इंट्रेस्टिंग पोस्ट किया है। इसमें क्रिकेटर्स की लिस्ट है, जिनके बेटियां पैदा हुईं। बिग बी ने लिखा है, …और धोनी की भी बेटी है… क्या वह कैप्टन बनेगी? उन्होंने यह एक यूजर का मेसेज पोस्ट किया है, जिसने बेटियों की लिस्ट के साथ लिखा है भविष्य की क्रिकेट टीम।
बेटी की प्रिवेसी चाहते हैं विराट-अनुष्का
वहीं विराट और अनुष्का अपनी बेटी की प्रिवेसी को लेकर काफी सख्त हैं। उन्होंने मीडिया को ऑफिशल नोट भेजा है कि वे खुद काफी कॉन्टेंट देते रहे हैं और उनकी बेटी की निजता का सम्मान किया जाए। विराट- अनुष्का ने सपोर्ट की अपील की है।